बिग ब्रेकिंग: भारत में कोरोना के XE वैरिएंट का पहला मामला सामने आया
By- Jharkhandexpress 06-04-2022 भारत में कोरोना संक्रमण के XE वैरिएंट का पहला मामला सामने आया. महाराष्ट्र। कोविड वायरस आनुवंशिक सूत्र निर्धारण के तहत 11वें परीक्षण के परिणाम – 228 या 99.13% (230 नमूने) रोगियों में ओमाइक्रोन का पता चला। एक मरीज ‘XE’ वैरिएंट से और दूसरा COVID19 के ‘कापा’ वैरिएंट से प्रभावित: ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन। एक्सई वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर उतना नहीं दिखा था, जितना डेल्टा का था. अब भी भारत में क़रीब एक हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन आ रहे हैं.