हाई स्कूल बसिया के बच्चो को ओद्योगिक भ्रमण के लिए गुमला ले जाया गया
बसिया । समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकियाकृत प्लस टू उच्च विद्यालय,बसिया के इलेक्ट्रॉनिक & हार्डवेयर ट्रेड के बच्चों को प्राचार्य विकाश कुमार के आदेशानुसार औद्योगिक भ्रमण के लिए गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज,गुमला ले जाया गया जहां इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्मेंट का लैब विजिट कराया गया और हर यंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के HOD हरप्रीत सिंह के इलावा कई लेक्चरर ने मौके पर बच्चो को सेमिनार में कई अहम बातें बताई और आने वाले समय में टेक्निकल शिक्षा का महत्व बताया। और मौके पे उपस्थित शिक्षक #सीताराम_पाल और #शाहीन_आलम के नेतृत्व में बच्चों को कई प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए गए । इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर ट्रेड के शिक्षक #रविशंकर_कुमार ने कहा कि आज के वैश्विक युग में बच्चों को प्रशिक्षण से लेकर ट्रेडिशनल नॉलेज के साथ वोकेशनल स्किल्स की भी जानकारी होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण का मुख्य फोकस स्पेशलाइज्ड नॉलेज पर ही होता है यह प्रशिक्षण छात्रों को ग्लोबल मार्केट में चलने वाले ट्रेड के प्रति जागरूक बनाता है, एवं प्रशिक्षण क...