फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा।

फिल्म ‘केजीएफ’ के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक इसने देश में हिंदी में रिलीज हुई किसी भी फिल्म से सबसे ज्यादा कमाई कर ली है। हिंदी सिनेमा में पहले दिन की सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के पास रहा है जिसने रिलीज के दिन 53.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही कमाए थे। फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी की पहले दिन की नेट कमाई शुरूआती आंकज़ों के हिसाब से 54 करोड़ रुपये रही .



 
केजीएफ चैप्टर 2 के पहले दिन के रिस्पॉन्स पर नजर डाले तो लगता है रॉकी भाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस के सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने के मूड में हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यश स्टारर इस फि ल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन 128 करोड़* की कमाई की है। तो वहीं अगर सिर्फ हिन्दी वर्जन की बात करें तो बॉलीवुड हांगामा के अनुसार फिल्म पहले दिन ही 48.50 से 51.50 करोड़ के बीच का बिजनेस करेगी। 


 
इसने ‘बाहुबली 1’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों की चमक भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी कर दी है। फिल्म ने पूरे देश में भी शानदार कारोबार किया है।



Comments

Popular posts from this blog

HISTORY OF JHARKHAND |झारखंड का इतिहास| JHARKHAND EXPRESS